• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kidambi Srikanth, PV Sindhu, Badminton Tournament
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (16:34 IST)

इंडोनेशिया बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सिंधू और श्रीकांत

Kidambi Srikanth
जकार्ता। दूसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू और आठवीं सीड किदाम्बी श्रीकांत ने गुरुवार को अपने अपने मुकाबले जीत कर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
 
सिंधू ने इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का को मात्र 37 मिनट में 23-21, 21-7 से पराजित किया जबकि श्रीकांत ने जापान के केन्ता निशिमोतो को 30 मिनट में 21-14, 21-9 से पीट दिया। सिंधू ने इस जीत से मारिस्का के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-0 और श्रीकांत ने निशिमोतो के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 4-1 कर लिया है। 
 
पिछले साल के अंत में वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली सिंधू का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला ओलम्पिक चैंपियन और पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिन मारिन से होगा। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी का चौथी रैंकिंग की मारिन के खिलाफ 5-7 का रिकॉर्ड है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हुआ था जिसमें मारिन विजेता बनी थीं। 
ये भी पढ़ें
क्या आप राष्ट्रीय निर्माण में योगदान कर रहें हैं? इन 9 बातों को अपनाकर बढ़ाएं देश का मान