सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kidambi Srikanth
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जुलाई 2018 (17:37 IST)

श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन में मोमोता के खिलाफ करेंगे अभियान की शुरुआत

श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन में मोमोता के खिलाफ करेंगे अभियान की शुरुआत - Kidambi Srikanth
जकार्ता। गत चैंपियन भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत मंगलवार से शुरू हो रहे इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत फॉर्म में चल रहे जापान के केंतो मोमोता के खिलाफ करेंगे।
 
 
एक साल के निलंबन के बाद वापसी करने वाले विश्व रैंकिंग के पूर्व नंबर 2 खिलाड़ी मोमोता शानदार फॉर्म में हैं और 2 दिन पहले ही उन्होंने मलेशिया ओपन में श्रीकांत को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। अवैध तरीके का जुआ खेलने के आरोप में 22 साल के मोमोता पर 1 साल का प्रतिबंध लगा था।
 
मोमोता लगातार 21 मैचों में जीत दर्ज करने के बाद रविवार को मलेशिया ओपन के फाइनल में दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई से हार गए थे। श्रीकांत के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों खिलाड़ियों के बीच 9 मुकाबले में मोमोता 6 बार जीते हैं। मलेशिया ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर करने वाली ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु अपनी शानदार लय को यहां भी जारी रखना चाहेंगी। उनका पहला मुकाबला थाईलैंड की पोर्नपावी चोंचुवोंग से होगा।
 
राष्ट्रमंडल खेलों में 2 बार की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल मलेशिया ओपन के पहले दौर में बाहर हो गई थीं लेकिन यहां वे इंडोनेशिया की दिनार दयाह असुस्तिन के खिलाफ अपने पहले मैच में प्रभावी प्रदर्शन करना चाहेंगी। 16 वर्षीय वैष्णवी रेड्डी जक्का के लिए यह मौका अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ाने का होगा। वे डेनमार्क की होजमार्क जाएरस्फिल्डट के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
 
पुरुषों के एकल वर्ग में एचएस प्रणय पहले दौर में चीन के दिग्गज लिन डैन की चुनौती से पार पाने की कोशिश करेंगे। सिंगापुर ओपन के विजेता बी. साई प्रणीत 2 सप्ताह में दूसरी बार चीनी ताइपै के वांग जू वेई से भिड़ेंगे। इस बार उनकी कोशिश पिछले टूर्मामेंट में मिली हार का बदला लेने की होगी।
 
मलेशिया ओपन में पहले दौर में बाहर होने वाले समीर वर्मा के सामने जर्मनी के रासमुस गेमके की चुनौती होगी। पुरुषों के युगल में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के सामने जापान के हिरोयूकी एंडो और युता वाटानाबे की चुनौती होगी जबकि मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी का सामना चीन के लियू चेंग और झांग नैन की जोड़ी से होगा।
 
महिला युगल में जक्कामपुदि मेघना और पूर्विशा एस. राम पहले दौर में इंडोनेशिया की अगाथा ईमान्युएला और सिटि फादिया सिल्वा रामाधन्ति के खिलाफ खेलेंगे। प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी के सामने चौथी वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी झेंग सिवेइ और हुआंग यकिओंग की चुनौती होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : मॉस्को के समलैंगिक समुदाय के लिए मेल-मिलाप का असामान्य मौका है फुटबॉल विश्व कप