शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kidambi Srikanth
Written By
Last Modified: कुआलालम्पुर , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (16:35 IST)

श्रीकांत मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में

श्रीकांत मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में - Kidambi Srikanth
कुआलालम्पुर। इंडिया ओपन बैडमिंटन चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत ने अपना बेहतरीन फार्म बरकरार रखते हुए इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को तीन गेम में हराकर मलेशिया ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
पिछले सप्ताह दिल्ली में इंडिया ओपन फाइनल में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन को हराकर श्रीकांत ने खिताबी जीत दर्ज की थी। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता राजीव को 21-10, 15-21, 24-22 से हराया। 
 
श्रीकांत पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में भी राजीव को हरा चुके हैं। अब उनका सामना चीन के 16वीं रैंकिंग वाले तियान हूवेइ से होगा। पहले गेम में श्रीकांत ने शुरुआती बढ़त बना ली लेकिन जल्दी ही स्कोर 7-7 हो गया। फिर उन्‍होंने लगातार 10 अंक लेकर बड़ा अंतर पैदा कर दिया और राजीव वापसी नहीं कर सके।
 
दूसरे गेम में शुरुआत में 6-0 से बढ़त बनाने के बाद श्रीकांत ने गंवा दी और राजीव ने दूसरा गेम जीतकर मैच में वापसी की। निर्णायक गेम में मुकाबला बराबरी का था लेकिन श्रीकांत ने जबर्दस्त जुझारूपन दिखाते हुए 3-7 से पिछड़ने के बाद वापसी की और तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
 
शानदार फार्म में चल रहे श्रीकांत ने पिछले साल नवंबर में चाइना ओपन सुपर सीरीज जीता था। इसके बाद वे हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे, विश्व सुपर सीरीज फाइनल में जगह बनाई, सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के फाइनल में पहुंचने के बाद स्विस ओपन और इंडिया ओपन सुपर सीरीज जीती। (भाषा)