सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jitu Rai Heena Sidhu ISSF World Cup Final
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (15:49 IST)

जीतू-हीना ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

जीतू-हीना ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण - Jitu Rai Heena Sidhu ISSF World Cup Final
नई दिल्ली। जीतू राय और हीना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में यहां भारत को पहला स्वर्ण दिलाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में बाजी मारी।
 
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राय और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सिद्धू का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह तीसरा स्वर्ण है। आईएसएसएफ विश्व कप में पहली बार आधिकारिक तौर पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है।
 
इस साल विश्व कप में प्रायोगिक आधार पर इसे शामिल किया गया है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा को जोड़ा जाएगा। राय और सिद्धू क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष रहकर फाइनल में पहुंचे और फ्रांस को हराकर स्वर्ण जीता। चीन को कांस्य पदक मिला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्राजील और इंग्लैंड में होगी कांटे की टक्कर