• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jeevan nedunchejian, Wimbledon
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2017 (19:30 IST)

भाग्य के उतार-चढ़ाव के बीच विंबलडन में हिस्सा लेंगे जीवन

भाग्य के उतार-चढ़ाव के बीच विंबलडन में हिस्सा लेंगे जीवन - Jeevan nedunchejian, Wimbledon
नई दिल्ली। जीवन नेदुनचेझियान को पिछले 24 घंटे के दौरान मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा और विंबलडन में खेलने के लिए हां के इंतजार में वह काफी तनाव से गुजरे और अंतत: इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने का उनका सपना साकार हो गया।
 
अपने करियर में पहली बार जीवन को ग्रैंड स्लैम में पदार्पण का मौका मिला लेकिन उनके जोड़ीदार हियोन चुंग के टखने की चोट ने उनके सपने को लगभग खत्म कर दिया था, तभी अमेरिका के जेयर्ड डोनाल्डसन उनके लिए फरिश्ते के रूप में सामने आए और भारत के इस खिलाड़ी के साथ खेलने को राजी हो गए। और भाग्य देखिए। इन दोनों की संयुक्त रैंकिंग 160 (जीवन की 95 और जेयर्ड की 65) है, जो पुरुष युगल ड्रॉ में सीधे प्रवेश के लिए कट ऑफ रैंकिंग है।
 
ऑस्ट्रेलिया के मैट रीड के साथ एगोन इंटरनेशल में हिस्सा ले रहे जीवन ने ईस्टबर्न से कहा, ठीक 160 रैंकिंग पर दोबारा जोड़ी बनाना शानदार है। चेन्नई के जीवन के लिए ग्रैंड स्लैम में खेलना बड़ा लक्ष्य था लेकिन विंबलडन में खेलने का उनका सारा रोमांच कल उस समय धरा रह गया, जब चुंग ने उन्हें बताया कि वे नहीं खेल पाएंगे। अब जीवन के पास नया साझेदार ढूंढने के लिए लगभग 24 घंटे थे।
 
उन्होंने कहा, हियोन से इस तरह की खबर सुनना मानसिक रूप से कड़ा था लेकिन मुझे खुशी है कि उसे समय सीमा से पहले मुझे बता दिया और मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए किसी और को चुनने का मौका दिया। जीवन ने कहा, टूर्नामेंट रैफरी और टूर मैनेजर से बात करने के बाद उन्होंने बताया कि दोबारा जोड़ी बनाने के लिए मेरे पास आज से शुरू हो रहे क्वालीफाइंग का पहले अंत तक का समय है। 
 
उन्होंने कहा, सभी वाइल्ड कार्ड दिए जा चुके थे, मैं क्वालीफाइंग में नहीं खेल सकता था क्योंकि मैंने ईस्टबर्न में मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था और शीर्ष 65 में शामिल एक और खिलाड़ी को ढूंढने की संभावना काफी कम लग रही थी। 
 
बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, शाम पांच बजे मुझे पता चला कि जेयर्ड खेलने के इच्छुक हैं, जो शानदार था। वे एकल के लिए ईस्टबर्न आए थे और मैंने उन्‍हें स्थिति बताई और उन्‍हें अपने कोचों से बात करने के लिए कुछ घंटों की जरूरत थी और इसके बाद उन्‍होंने मुझे मैसेज किया कि चलो साथ खेलते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम आदेशों को लागू करने के लिए बीसीसीआई गठित करेगा समिति