भारत के रोनित भांजा आय.टी.टी.एफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट टे.टे. के सेमीफाइनल में
इन्दौर। 27 जनवरी। म.प्र. टेबल टेनिस संगठन द्वारा भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वाधान में देना बैंक द्वारा प्रायोजित आय.टी.टी.एफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट टेबल टेनिस फायनल्स स्पर्धा में लाई ची चेन (चीनी ताईपे) ने भारत के रोनित भांजा को 4-3 से पराजित कर सेमीफानल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फायनल में एम. एलेक्सेंड्र (रोमानिया) ने जार्गीक डार्को (स्लोवेनिया) को 4-2 से पराजित कर सेमीफायनल में प्रवेश किया।
अभय प्रशाल में खेजी जा रही स्पर्धा के जूनियर बालक वर्ग में मानव ठक्कर (भारत) ने लियू विक्टर (यूएसए) को 4-2 से, रोनित भांजा (भारत) ने पी. यानापोंग (थाईलेंड) को 4-1 से, जारगीक डार्को (स्लोवेनिया) ने डी.रोहन (ऑस्ट्रेलिया) को 4-0 से, एम. एलेक्सेंड्र (रोमानिया) ने अब्दुल वहाब मोहम्मद (कतर) को 4-2 से परास्त कर अंतिम आठ में प्रवेश किया।
अन्य मुकाबलों में लाई ची चेइन (चीनी ताईपे) ने एस. रशीद (बहरीन) को 4-1 से कानामित्सु कोयो (जापान) ने आमोस ओमार (ट्युनिशिया) को 4-2 से हीपलर तोबीएस (जर्मनी) ने अल मलिकी नवाफ (कतर) 4-0 से, तथा ली सीन यंग (चीनी ताइपे) ने यू यूकीया (जापान) को 4-1 से पराजित कर क्वार्टर फायनल मुकाबलों में प्रवेश कर लिया।
जुनियर बालिका वर्ग में सू वाई याम मेनी (हांगकांग), सू पेई लींग (चीनीताईपे), वांग एमी (यूएसए), डे्रगोमेन एनड्रीया (रोमानिया), तकेयूची काना (जापान), फेंग शी हान (ताईपे), कातो युको (जापान), मेक त्जी वींग (हांगकांग) ने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फायनल में प्रवेश कर लिया।
जुनियर बालिका वर्ग के क्वार्टर फायनल मुकाबलों में सु वाई याम मेनी (हांगकांग) ने सू पेई लींग (चीनी ताईपे) को 4-2 से, डे्रगोमेन एनड्रीया (रोमानिया) ने वांग एमी (यूएसए ) को 4-3, फेंग शी हान (ताईपे), ने तकेयूची काना (जापान), को 4-2 से पराजित कर सेमीफायनल में प्रवेश किया।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण 28 जनवरी की दोपहर 3.00 बजे भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इन्जेटी श्रीनिवास, संभाग आयुक्त संजय दुबे, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव धनराज चौधरी के आतिथ्य में होगा।