शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ISL
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (15:01 IST)

आईएसएल : क्यों दुखी है शाहरुख खान...

आईएसएल : क्यों दुखी है शाहरुख खान... - ISL
कोलकाता। सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद इंडिया सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की कोलकाता फ्रेंचाइजी नहीं खरीद पाने से निराश बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि वे किसी अन्य शहर की टीम को खरीदने की नहीं सोच सकते थे।
 
शाहरुख ने यहां बुधवार रात कहा कि मैं कुछ ऐसा कहूंगा, जो मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद रहा। मैं आईएसएल का हिस्सा बनना चाहता था और फुटबॉल टीम खरीदना चाहता था लेकिन ऐसा कोई तरीका नहीं था कि मुझे कोलकाता टीम मिल जाए और अगर मुझे कोलकाता टीम नहीं मिलती तो फिर मैं किसी अन्य शहर की टीम नहीं लेना चाहता था।
 
इंडियन प्रीमियर लीग की कोलकाता फ्रेंचाइजियों के मालिकों के शामिल शाहरुख ने कहा कि कोलकाता फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए वे इससे जुड़े सभी लोगों से मिले थे। अंतत: कोलकाता फ्रेंचाइजी को पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, व्यवसायी हषर्वर्धन नेवतिया, संजीव गोयंका, उत्सव पारेख और स्पेन के क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने मिलकर खरीदा।
 
शाहरुख ने कहा कि मुझे प्रत्येक अन्य शहर की पेशकश की गई थी लेकिन मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं करूंगा। अगर फुटबॉल टीम के रूप में कोलकाता मेरे पास नहीं है, जो मैं अपने जीवन में कभी फुटबॉल नहीं खेलूंगा। (भाषा)