शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ISL
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (21:56 IST)

दिल्ली डायनामोस ने चेन्नईयन को 4-1 से हराया

दिल्ली डायनामोस ने चेन्नईयन को 4-1 से हराया - ISL
नई दिल्ली। दिल्ली डायनामोस ने तीन बेहतरीन गोल और पेनल्टी कार्नर पर किए गए गोल की मदद से चेन्नईयन एफसी को 4-1 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में पहली जीत दर्ज की। 
 
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए मैच में दिल्ली के लिए विम रेमेकर्स और मैड्स जुंकेर ने दूसरे और 21वें मिनट में गोल किए। वहीं ब्रूनो एरियास और गुस्तावो डोस सांतोस ने 79वें और 90वें मिनट में गोल दागा। चेन्नईयन के लिए एकमात्र गोल ब्राजील के विश्व कप खिलाड़ी इलानो ब्लमेर ने किया। 
 
दिल्ली ने पुणे एफसी के खिलाफ पहला मैच गोलरहित ड्रॉ खेला था जबकि एटलेटिको डि कोलकाता ने उसे 1-1 से ड्रॉ पर रोका था।
 
दिल्ली के कप्तान अलेजांद्रो डेल पियरो कोई कमाल नहीं कर सके लेकिन ब्रूनो, हांस मूल्डेर, स्टीवन डायर और शाइलो मलसाम्तुलांगा ने मिडफील्ड में बेहतरीन खेल दिखाते हुए पूरे समय मैच में दबदबा कायम रखा। 
 
दूसरे हॉफ में चेन्नइयिन ने बेहतर प्रदर्शन किया। खराब फार्म में चल रहे कप्तान बोयान योर्डिजिच की जगह कोलंबिया के जान मेंडोसा को उतारा गया जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के गोल पर कई हमले बोले। इसके बावजूद उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। 
 
इस जीत के बाद दिल्ली पांच अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि चेन्नईयन छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। (भाषा)