गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IOC employees will work from home till 8 June
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 मई 2020 (16:04 IST)

8 जून तक घर से काम करेंगे आईओसी के कर्मचारी

8 जून तक घर से काम करेंगे आईओसी के कर्मचारी - IOC employees will work from home till 8 June
लुसाने। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के लुसाने स्थित कर्मचारी वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के कहर के बीच आठ जून तक अपने घर से काम करेंगे। 
 
आईओसी के प्रवक्ता ने कहा कि विश्व संस्था ने फैसला किया है कि लुसाने स्थित उसके कर्मचारी आठ जून तक अपने घर से काम करेंगे ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे और उन्हें कम से कम खतरा हो। 
 
आईओसी स्टाफ ने कोरोना के खतरे के कारण गत 16 मार्च से घर से काम करना शुरू किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रिकी पोंटिंग से जीते थे पांच मैन ऑफ द मैच बैज : अक्षर पटेल