गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indore, Nehru Park Swimming Pool
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (20:21 IST)

इंदौर के स्वीमिंगपूल पर 'मनमर्जी' की छुट्‍टी...

इंदौर के स्वीमिंगपूल पर 'मनमर्जी' की छुट्‍टी... - Indore, Nehru Park Swimming Pool
इंदौर। शहर में इंदौर नगर निगम के दो स्वीमिंगपूल महू नाका स्थित लक्ष्मण सिंह चौहान तरण पुष्कर और नेहरू पार्क स्वीमिंगपूल पर 'मनमर्जी' की छुट्‍टी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इन छुट्‍टियों का सर्वाधिक नुकसान तैराकी के लिए उन नियमित सदस्यों को हो रहा है, जो अपने शरीर की सेहत के प्रति सर्वाधिक सचेत रहते हैं। बुधवार को 'परशुराम जयंति' के कारण दोनों स्वीमिंगपूल बंद रहे।
 
 
हालांकि दोनों ही जगह मंगलवार को सूचना दर्ज कर दी गई थी कि बुधवार को स्वीमिंगपूल बंद रहेंगे। पिछले शनिवार को अंबेडकर जयंति के कारण भी स्वीमिंगपूल बंद थे और रविवार को वैसे ही छुट्‍टी रहती है। सनद रहे कि पहले राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त, 26 जनवरी, होली, रंगपंचमी, रक्षाबंधन, दीपावली और दहशहरे पर स्वीमिंगपूल बंद रहते थे लेकिन अब ऐसा लगता है कि सरकारी छुट्‍टियां स्वीमिंगपूल भी लागू होती रहेंगी।
 
 
पहले यह होता था कई त्योहारों पर सुबह की शिफ्ट चालू रहती थी और नियमित तैराकी करने वाले सदस्यों को कोई परेशानी नहीं होती थी लेकिन तब महू नाका तरण पुष्कर दोनों वक्त बंद रहता था और वहां के सदस्यों के आने से नेहरू पार्क पर भीड़ बढ़ जाती थी। जब से नेहरू पार्क स्वीमिंगपूल पर हादसा हुआ है, तब से नगर निगम भी कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं होता है और एक साथ दोनों स्वीमिंगपूल बंद कर दिए जाते हैं। 
 
बुधवार को नेहरू पार्क स्वीमिंगपूल पर आने वाले कई नियमित बुजुर्ग सदस्यों ने पूल बंद होने पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह की मनमर्जी की छुट्‍टी पहली बार देखने को मिल रही है। इससे पहले न तो अम्बेडकर जयंति पर पूल बंद रहा और न ही परशुराम जयंति पर।
 
उन्होंने कहा कि वे अपनी नाराजगी महापौर से लेकर मुख्यमंत्री तक दर्ज करवाएंगे ताकि भविष्य में इन पर रोक लगाई जा सके और लक्ष्मण सिंह चौहान तरण पुष्कर और नेहरू पार्क स्वीमिंगपूल पर छुट्‍टी के दिन ऐसी व्यवस्था हो ताकि कम से कम सुबह की शिफ्ट चालू रह सके। (वेबदुनिया न्यूज) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल-11 : राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर मैच का ताजा हाल