शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Super League
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (00:53 IST)

Indian Super League: केरल ब्लास्टर्स ने नार्थईस्ट से गोलरहित ड्रॉ खेला

Indian Super League: केरल ब्लास्टर्स ने नार्थईस्ट से गोलरहित ड्रॉ खेला - Indian Super League
गुवाहाटी। केरल ब्लास्टर्स को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने 100वें मैच में शुक्रवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के साथ गोलरहित ड्रा खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।
 
यहां के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए लीग के छठे सत्र के इस गोलरहित ड्रॉ के बाद अब मेजबान नॉर्थईस्ट के लिए प्लेआफ की राह बहुत मुश्किल हो गई है। 
 
टीम को अब प्लेआफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने बाकी बचे चारों मैचों को जीतना होगा। नॉर्थईस्ट 12 अंकों के साथ तालिका में नौवें स्थान पर है।
 
केरल की टीम पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम के लिए 16 मैचों में यहा छठा ड्रॉ था, जिससे वह 15 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।
ये भी पढ़ें
INDvsNZ : टीम इंडिया ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी