भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन से करेंगी वापसी
नयी दिल्ली:भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन से खेल के मैदान पर वापसी करने जा रही हैं।2019 की विश्व चैंपियन और 2016 ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने अपना पिछला प्रतिस्पर्धी मैच इस वर्ष ऑल इंग्लैंड ओपन में मार्च में खेला जहां उन्होंने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
सिंधु 21 जनवरी से थाईलैंड में शुरू हो रहे तीन टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। उनका पहला टूर्नामेंट योनेक्स थाईलैंड ओपन होगा जो 12 से 17 जनवरी तक आयोजित होगा। इसके बाद वह 19 से 24 जनवरी तक होने वाले टोयोटा थाईलैंड ओपन में भाग लेंगी और महीने का समापन बैंकॉक में 27 से 31 जनवरी तक होने वाले विश्व टूर टूर्नामेंट के साथ करेंगी।
इस बीच खेल मंत्रालय ने इन तीन महीनों के लिए फिजियो और फिटनेस ट्रेनर साथ रखने का उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इसमें लगभग 8.25 लाख रुपये का खर्च आएगा जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है। (वार्ता)