मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian players cut in American express golf
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जनवरी 2020 (15:19 IST)

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट के कट में प्रवेश किया

Indian players
ला क्विंटा (अमेरिका)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बैक नाइन पर 4 बर्डी से 6  अंडर 66 का कार्ड खेलकर कट में प्रवेश किया। 
 
लाहिड़ी ने पहले 2 दौर में 70-70 का कार्ड खेला था। इससे तीन दौर में उनका कुल स्कोर 10 अंडर 206 हो गया है और वह संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर चल रहे हैं। 
 
यहां कट तीसरे दौर के बाद मिला और यह 9 अंडर का तय हुआ। लाहिड़ी ने तीसरे दौर में शानदार कार्ड की बदौलत बीती रात संयुक्त 84वें स्थान से संयुक्त 43वें स्थान पर छलांग लगाई। टूर्नामेंट के मेजबान फिल मिकेलसन कट में जगह बनाने में असफल रहे।
 
ये भी पढ़ें
Heart Patients के लिए खुशखबर, शॉक वेव के साथ किया जा सकेगा कोरोनरी ब्लॉकेज का इलाज