शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian hockey team
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 26 मई 2015 (22:16 IST)

रूपिंदर, उथप्पा सहित चार खिलाड़ी विश्व हॉकी लीग से बाहर

रूपिंदर, उथप्पा सहित चार खिलाड़ी विश्व हॉकी लीग से बाहर - Indian hockey team
नई दिल्ली। भारत ने बेल्जियम के एंटवर्प में 20 जून से पांच जुलाई के बीच होने वाले हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के लिए आज 18 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा की, जिसमें ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह और मिडफील्डर एसके उथप्पा सहित चार प्रमुख खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।
रूपिंदर और उथप्पा के अलावा स्ट्राइकर मनदीप सिंह और सतबीर सिंह दो अन्य प्रमुख खिलाड़ी हैं जिन्हें बाहर किया गया है। जिन चारों खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, वे सभी पिछले महीने मलेशिया के इपोह में खेले गए अजलन शाह कप और उसके बाद जापान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चुनी गई टीम में शामिल थे। 
 
भारत अजलन शाह कप में तीसरे स्थान पर रहा था जबकि उसने जापान से श्रृंखला 3-0 से जीती थी। रक्षापंक्ति के खिलाड़ी जसजीत सिंह कुलार और गुरमैल सिंह, मिडफील्डर ललित उपाध्याय और स्ट्राइकर युवराज वाल्मिकी ने दस देशों के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में वापसी की है। 

जापान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत ने प्रयोग के तौर पर 24 सदस्यीय टीम उतारी थी, जिसमें गुरमैल, जसजीत, ललित और युवराज भी शामिल थे।  अब तक 216 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मिडफील्डर सरदार सिंह को कप्तान बनाए रखा गया है जबकि गोलकीपर पी आर श्रीजेश टीम के उप कप्तान होंगे। हॉकी विश्व लीग के सेमीफाइनल में दस टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। 
 
भारतीय टीम को पूल 'ए' में रखा गया है, जहां उसका सामना फ्रांस, पोलैंड, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगा। पूल 'बी' में चीन, आयरलैंड, मलेशिया, ब्रिटेन और मेजबान बेल्जियम शामिल हैं। भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 जून को फ्रांस के खिलाफ खेलेगा। 
 
भारतीय टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : पी आर श्रीजेश (उप कप्तान), हरजोत सिंह। रक्षापंक्ति : मनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, कोठाजीत सिंह, वीआर रघुनाथ, जसजीत सिंह, गुरमैल सिंह। मध्यपंक्ति : गुरबाज सिंह, धरमवीर सिंह, सरदार सिंह (कप्तान), चिंगलेनसना सिंह, ललित उपाध्याय। अग्रिम पंक्ति : एस वी सुनील, निक्किन थिम्मैया, युवराज वाल्मिकी, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह। (भाषा)