बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. indian golfer gaganjeet Bhullar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2019 (16:13 IST)

भुल्लर 68 की शुरुआत से संयुक्त 11वें स्थान पर

भुल्लर 68 की शुरुआत से संयुक्त 11वें स्थान पर - indian golfer gaganjeet Bhullar
सोटोग्रांडे (स्पेन)। भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने सर्गियो गार्सिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस्ट्रेला डैम एनए एंडालुसिया मास्टर्स के शुरुआती दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला।
 
उन्होंने 18वें होल में बोगी से समापन किया लेकिन इसके बावजूद वह संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर बने हुए हैं। 
 
अन्य भारतीयों में एसएसपी चौरसिया और शिव कपूर इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इन दोनों ने तीन ओवर 74 का कार्ड खेला जबकि शुभंकर शर्मा ने आठ ओवर 79 का कार्ड बनाया। (भाषा)