शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian badminton team
Written By
Last Modified: इंचियोन , शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (23:00 IST)

बस ड्रायवर गायब, भारतीय बैडमिंटन टीम फंसी

बस ड्रायवर गायब, भारतीय बैडमिंटन टीम फंसी - Indian badminton team
इंचियोन। भारतीय बैडमिंटन टीम शनिवार को सुबह एथलीट गांव से दूर गेयांग जिमखाना में स्पर्धाओं में भाग लेने आई थी लेकिन देर रात महिलाओं का थाईलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खत्म होने के बाद वह फंसी रही क्योंकि उन्हें वापस ले जाने वाली बस का ड्रायवर गायब हो गया।
पूरी टीम स्थानीय समयानुसार 10:50 पर बस से रवाना होने के लिए इंतजार कर रही थी लेकिन आधे घंटे बाद तक बस नहीं चल सकी जिससे थके हुए खिलाड़ी और अधिकारी खिन्न थे।
 
कुछ अधिकारियों और स्टार शटलर साइना नेहवाल ने इसकी शिकायत ‘वालंटियर’ से की और उनसे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की बात की क्योंकि उन्हें एथलीट गांव पहुंचना था और कल दक्षिण कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए लौटना था।
 
दल में से एक अधिकारी को खेलों के ‘वालंटियर’ को यह कहते हुए सुना गया कि अगर टीम सदस्य मध्यरात्रि में एथलीट गांव पहुंचेंगे तो उनके लिए खाना नहीं होगा। गांव में रहने की व्यवस्था के बारे में पूछने पर उन्होंने शिकायत की कि इसमें एसी और छत के पंखे की कमी पड़ गई।
 
उन्होंने शिकायत की, जब आप उनसे अस्थाई रूप से एक पंखा लगाने के लिए कहोगे तो वे हमसे कहते हैं कि इसके लिए नौ डॉलर देने होंगे। आज सुबह कांस्य पदकधारी पिस्टल निशानेबाज श्वेता चौधरी ने कहा कि एथलीटों को भारतीय खाने के अनुसार भोजन ढूंढने में मुश्किल हो रही है।
 
उन्होंने शूटिंग रेंज में कहा, उन्होंने एक दिन हमें दाल दी, जो सूप की तरह थी और इसके बाद तो यह भी गायब हो गई। (भाषा)