• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India to kick start FIH Hockey Mens Junior World Cup campaign against South Korea
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (17:01 IST)

दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत करेगा विश्वकप अभियान का आगाज

दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत करेगा विश्वकप अभियान का आगाज - India to kick start FIH Hockey Mens Junior World Cup campaign against South Korea
FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप मलेशिया 2023 में भारत अपने अभियान की शुरुआत पूल सी में अपने पहले मैच में कोरिया के खिलाफ जीत के साथ करना चाहेगा।कुआलालंपुर के बुकिट जलील में नेशनल हॉकी स्टेडियम मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे यह मैच खेला जायेगा। कोरिया के खिलाफ शानदार रिकार्ड रखने वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद है।

दोनों टीमे अब तक छह बार आमने सामने हो चुकी है जिसमें तीन मैच भारत के पक्ष में गये है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पडा है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। आखिरी बार दोनों टीमें इस साल की शुरुआत में आयोजित पुरुष जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल के दौरान एक-दूसरे से भिड़ी थीं, जहां भारत ने कोरिया पर 9-1 से बड़ी जीत दर्ज की थी।
मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान उत्तम सिंह ने कहा, “ हम अच्छी शुरुआत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। हमने हाल ही में कोरिया के खिलाफ खेला है, इसलिए हम चुनौती के बारे में भलीभांति जानते है। हमारा ध्यान अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने पर और अच्छी हॉकी खेलने पर होगा।”कोच सीआर कुमार ने कहा, “ खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है, और टूर्नामेंट के लिए टीम पूरी तरह से तैयार हैं। कोरिया एक अच्छी टीम है जिसे आप हल्के में नहीं ले सकते। हमें हर प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करना होगा, यह एक बड़ा मंच है, इसलिए टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत पाने के लिए हमें सतर्क रहना होगा और अपनी ताकत का मुजाहिरा मैदान पर करना होगा।”

दो बार का जूनियर विश्व चैंपियन भारत अपने पूल सी मैचों में सात दिसंबर को स्पेन और नौ दिसंबर को कनाडा से भिड़ेगा। पूल चरण में शीर्ष दो में रहने से क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी।टूर्नामेंट का क्वार्टर-फ़ाइनल 12 दिसंबर,सेमी-फ़ाइनल 14 दिसंबर और फाइनल 16 दिसंबर को होगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप फाइनल में नीरज चोपड़ा को टीवी पर न दिखाए जाने पर उन्होंने कहा 'मुझे उनसे........