रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India Belgium Invitational Hockey Tournament
Written By
Last Updated : रविवार, 28 जनवरी 2018 (20:55 IST)

बेल्जियम से फाइनल में फिर हारा भारत

बेल्जियम से फाइनल में फिर हारा भारत - India Belgium Invitational Hockey Tournament
हेमिल्टन। भारत को 4 देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे चरण के फाइनल में बेल्जियम के हाथों रविवार को पेनल्टी शूटआउट में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत पहले चरण के फाइनल में भी बेल्जियम से हारा था।
 
 
भारत ने निर्धारित 60 मिनट और 4 क्वार्टर में शानदार खेल दिखाते हुए विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम 4-4 से बराबरी पर रोके रखा लेकिन शूटआउट में भारतीय खिलाड़ियों के निशाने चूक गए। बेल्जियम की तरफ से फेलिक्स डेनायर, सेबेस्टियन डोकियर और आर्थर वान डोरेन ने शूटआउट में गोल किए।
 
निर्धारित समय में बेल्जियम के लिए टैंगुई कोसिनिस (41वें), सेड्रिक चार्लियर (43वें), एमुरी केसटर्स (51वें) और फेलिक्स डेनायर (56वें मिनट) ने गोल किए। भारत की तरफ से रमनदीप सिंह (29, 53वें), नीलकांत शर्मा (42वें) और मनदीप सिंह (49वें मिनट) ने गोल दागे। इससे पहले जापान ने शूटआउट में मेजबान न्यूजीलैंड को 4-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आईपीएल-11 की नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी