गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ICC Women's Cricket Ranking, India, Smriti Mandhana
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (22:21 IST)

स्मृति और दीप्ति ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

स्मृति और दीप्ति ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग - ICC Women's Cricket Ranking, India, Smriti Mandhana
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की महिला रैंकिंग में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। 21 वर्षीय स्मृति ने 10 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया है, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग है।


स्मृति ने पहली बार शीर्ष 5 वनडे बल्लेबाजों में जगह बनाई है। बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलीस पैरी पहले, न्यूजीलैंड की सूजी बेटस दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की मेग लानिंग तीसरे स्थान पर हैं। स्मृति ने इस साल अब तक खेली गईं 9 पारियों में 66.37 के औसत से कुल 531 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्द्धशतक भी शामिल हैं।

स्मृति ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई एकदिवसीय सीरीज में 90.50 का औसत निकाला था। उन्होंने इस सीरीज में 86, 42 और नाबाद 53 के स्कोर बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती। दीप्ति शर्मा ने वनडे की हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

इसमें भी ऑस्ट्रेलिया की पैरी पहले स्थान पर हैं, वहीं वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर दूसरे स्थान पर हैं। दीप्ति ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 104 रन बनाए थे और यह इस सीरीज में बनाए गए दूसरे सबसे अधिक रन थे।

दीप्ति ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में भी सुधार किया है। वे बल्लेबाजी में 8 स्थान के सुधार के साथ 16वें और गेंदबाजी में 10 स्थान के सुधार के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ 560 अंक हो गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाजपा की कर्नाटक की दूसरी सूची जारी