मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IAS used to force players and coaches to wrap up practice session for a walk with his dog
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मई 2022 (15:22 IST)

स्टेडियम में कुत्ते घुमाने वाले IAS बाबू खिलाड़ियों का अभ्यास करवा देते थे समय से पहले बंद

स्टेडियम में कुत्ते घुमाने वाले IAS बाबू खिलाड़ियों का अभ्यास करवा देते थे समय से पहले बंद - IAS used to force players and coaches to wrap up practice session for a walk with his dog
नई दिल्ली: त्यागराज स्टेडियम में अभ्यास करने वाले एथलीट और कोच की शिकायतों ने आज सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी।  दरअसल यह खबरें आ रही थी कि खिलाड़ियों और कोच पर पर समय से पहले अभ्यास रोकने के लिये दबाव डाला जाता है ताकि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी संजीव खिरवार अपने कुत्ते को टहला सकें।

भारत हाल ही में खेलों की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में लालफीताशाही की ऐसी खबर देखकर खेल प्रेमियों को काफी दुख पहुंचा और लगभग ब्लू टिक और सामन्य ट्विटर हैंडल्स सभी ने इस पर कार्यवाही की मांग की।

केजरीवाल हुए सख्त, रात 10 बजे तक स्टेडियम खुले रहने के दिए निर्देश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी खेल परिसर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे ताकि सभी खिलाड़ी देर तक अभ्यास कर सकें।

मुख्यमंत्री के निर्णय को सार्वजनिक करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “हमें समाचार रिपोर्टों के ज़रिये पता चला है कि कुछ खेल परिसर जल्दी बंद हो जाते हैं जिससे देर रात तक अभ्यास करने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के सभी खेल परिसर को खिलाड़ियों के लिये रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया है।”
ये भी पढ़ें
RSMSSB लाइब्रेरियन भर्ती 2022: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में निकली 460 पदों पर वैकेंसी