मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. HS Pranay
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जुलाई 2017 (11:37 IST)

प्रणय ने अमेरिकी ओपन खिताब जीता

प्रणय ने अमेरिकी ओपन खिताब जीता - HS Pranay
अनाहेम (कैलिफोर्निया)। एचएस प्रणय ने राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन पारुपल्ली कश्यप को 3 गेमों के रोमांचक मुकाबले में हराकर 1,20,000 डॉलर इनामी राशि का अमेरिकी ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन खिताब जीत लिया। प्रणय ने 1 घंटे 5 मिनट तक चले मुकाबले में कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात दी।
 
जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन मैच था और दोनों ने बहुत अच्छा खेला। दूसरा गेम मामूली अंतर से हारने के बाद मैंने संयम बनाए रखा और वही जीत की कुंजी साबित हुआ।
 
उन्होंने कहा कि दूसरे गेम में कश्यप पहले गेम की तुलना में बेहतर खेल रहा था। उसने काफी दबाव डाला लेकिन तीसरे गेम में मैंने अपनी रणनीति थोड़ी बदली और बढ़त बना ली। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और अब न्यूजीलैंड ओपन का इंतजार है। 
 
पहले गेम में कश्यप ने 7-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन प्रणय ने अंतर 9-12 का किया और फिर लगातार 5 अंक बनाए। कश्यप ने 15-15 से वापसी की लेकिन प्रणय ने लगातार 6 अंक बनाकर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में दोनों ने हर अंक के लिए बराबरी की ताकत लगाई।
 
कश्यप ने 14-9 से बढ़त बना ली लेकिन प्रणय ने 15-15 से वापसी की। कश्यप ने 20-18 की बढ़त बनाई और फिर 2 अंक लेकर दूसरा गेम जीत लिया। तीसरे गेम में प्रणय ने कोई मौका नहीं दिया और आसानी से जीत दर्ज की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मील का पत्थर बनेगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन