सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hijab Restricted Player American Player
Written By
Last Modified: तेहरान , मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (18:55 IST)

हिजाब को लेकर प्रतिबंधित ईरानी शतरंज खिलाड़ी अमेरिकी टीम में शामिल

हिजाब को लेकर प्रतिबंधित ईरानी शतरंज खिलाड़ी अमेरिकी टीम में शामिल - Hijab Restricted Player American Player
तेहरान। हिजाब पहने बिना एक अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के कारण प्रतिबंध झेलने वाली ईरान की एक युवा शतरंज खिलाड़ी अब अमेरिकी टीम से जुड़ गई हैं। 
 
इसना की रिपोर्ट के अनुसार दोसरा डेराखशानी ने फरवरी में जिब्राल्टर में एक टूर्नामेंट के दौरान हिजाब पहनने से इंकार कर दिया था। वह अब अमेरिकी टीम का हिस्सा बन गई है। ईरान में 1979 के बाद से महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनना अनिवार्य है । दोसरा 2015 में तेहरान छोड़कर बार्सीलोना में जा बसी थी।