शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Harikrishnan, international podium
Written By
Last Modified: बैंकॉक , शुक्रवार, 20 मई 2016 (20:36 IST)

हरिकृष्णन पहली बार अंतरराष्ट्रीय पोडियम पर

हरिकृष्णन पहली बार अंतरराष्ट्रीय पोडियम पर - Harikrishnan, international podium
बैंकॉक। भारत के हरिकृष्णन ने एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनिशप में एशिया ड्रीम कप की दूसरी रेस में दूसरा स्थान हासिल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार पोडियम पर स्थान बनाया। 
      
होंडा से प्रायोजित हरिकृष्णन एस. शरत कुमार के बाद दूसरे भारतीय बने हैं जिन्होंने एशिया ड्रीम कप में पोडियम पर जगह बनाई। चेन्नई के रेसर हरिकृष्णन ने शुरू से अंत तक कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने शानदार अंदाज में दूसरा स्थान हासिल किया। 
      
होंडा की टेन-10 रेसिंग अकादमी में खेलने वाले 22 वर्षीय हरि ने दूसरी रेस में 16 मिनट 52.792 सेकेंड का समय लिया। उन्होंने पहली रेस में 11वां स्थान हासिल किया था। हरि ओवरऑल चैंपियनशिप में 32 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। 
       
इस चैंपियनशिप में 10 देशों के 18 रेसर हिस्सा ले रहे हैं। देश का ग्रेटर नोएडा स्थित फार्मूला वन बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट इस वर्ष 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप के पांचवे राउंड की मेजबानी करेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नायर के अर्धशतक से दिल्ली ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया