• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Gymnast Aruna Reddy, Gymnastics World Cup
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 मार्च 2018 (18:27 IST)

जिमनास्ट अरुणा को 2 करोड़ रुपए देगी सरकार

जिमनास्ट अरुणा को 2 करोड़ रुपए देगी सरकार - Gymnast Aruna Reddy, Gymnastics World Cup
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने जिम्नास्टिक विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली अरुणा रेड्डी को 2 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
 
 
मुख्यमंत्री ने रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में अरुणा को सम्मानित किया। उन्होंने साथ ही अरुणा के कोच बृजकिशोर को भी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस अवसर पर अरुणा के परिवार के सदस्य, राज्य के खेलमंत्री पद्मा राव, खेल प्राधिकरण के अधिकारी ए. वेंकटेश्वर रेड्डी और अन्य लोग भी मौजूद थे। 
 
22 साल की अरुणा ने पिछले महीने ही जिम्नास्टिक्स विश्व कप में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बनकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने महिलाओं की वॉल्ट स्पर्धा में 13.699 का स्कोर कर कांस्य पदक जीता था। इसी प्रतियोगिता में स्लोवानिया की जासा कैस्लेफ ने 13.800 अंक के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जबकि ऑस्ट्रेलिया की एमिली वाइटहेड ने 13.699 का अंक कर रजत पदक अपने नाम किया था। (वार्ता)