• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. France, top tennis players, rio Olympics
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अगस्त 2016 (19:29 IST)

फ्रांस ने शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों पर लगाया बैन

फ्रांस ने शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों पर लगाया बैन - France, top tennis players, rio Olympics
पेरिस। फ्रांसीसी टेनिस संघ ने अपने देश के शीर्ष महिला और पुरुष टेनिस खिलाड़ियों पर रियो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता बरतने के बाद अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। 
फ्रांसीसी टेनिस संघ ने फ्रांस की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी कैरोलीन गार्सिया और नंबर 2 क्रिस्टीना म्लादेनोविच पर रियो ओलंपिक के दौरान गलत व्यवहार के कारण यह अस्थायी प्रतिबंध लगाया है और यदि यह जारी रहता है तो दोनों खिलाड़ी नवंबर में चेक गणराज्य के खिलाफ होने वाले फेड कप फाइनल में नहीं खेल सकेंगी।
 
फेडरेशन ने अपने बयान में कहा कि रियो ओलंपिक के दौरान महिला खिलाड़ियों के अलावा पुरुष टेनिस खिलाड़ी बेनोएट पेयर का व्यवहार भी अस्वीकार्य था। इन खिलाड़ियों पर अंतिम निर्णय 24 सितंबर तक आएगा।
 
टेनिस संघ की अंतरिम रिपोर्ट में पूर्व फ्रेंच ओपन युगल चैंपियन गार्सिया और म्लोदेनोविच के अलावा पेयर के व्यवहार को भी गलत बताया गया है और फेडरेशन इन आरोपों के चलते दोनों खिलाड़ियों को मिलने वाली वित्तीय मदद तथा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में देश के प्रतिनिधित्व पर रोक लगा सकता है। 
 
म्लोदेनोविच ने रियो में अपने युगल मैच को हारने के बाद फेडरेशन की आलोचना की थी, वहीं पेयर को ओलंपिक गांव से काफी देर तक बाहर रहने और अनुशासनहीनता के लिए राष्ट्रीय कोच अर्नाड डी पास्कुआले ने ओलंपिक टीम से बाहर कर दिया था। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
राज्य स्कूल टेटे में सिका, कोलंबिया, चोइथराम, प्रेस्टीज आगे बढ़े