शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. forward Neymar, Rio Olympics, Brazilian football team
Written By
Last Modified: रियो डी जेनेरो , शनिवार, 30 जुलाई 2016 (17:21 IST)

नेमार संभालेंगे ब्राजील की फुटबॉल टीम की कमान

नेमार संभालेंगे ब्राजील की फुटबॉल टीम की कमान - forward Neymar, Rio Olympics, Brazilian football team
रियो डी जेनेरो। बार्सिलोना के स्टार फॉरवर्ड नेमार अगले महीने पांच अगस्त से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में मेजबान ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की अगुवाई करेंगे। 
           
ब्राजील फुटबॉल टीम के मुख्य कोच रोजेरियो माइकल ने बताया कि 24 वर्षीय नेमार को रियो में टीम के कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया है। नेमार पिछले दो वर्षों से टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि रियो के लिए नेमार से कप्तानी छीनी जा सकती है।  
             
कोच माइकल ने बताया, नेमार एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से टीम का सफल नेतृत्व करते आए हैं। वे काफी अनुभवी हैं जिसे देखते हुए उन्हें रियो के लिए  कप्तान बनाए  रखा गया है। वे मैदान में काफी तेज हैं और यह उनकी विशेषता है। 
 
उनका टीम के साथी खिलाड़ियों के बीच काफी सम्मान है, खासकर युवा खिलाड़ियों के वे बड़े प्रेरणास्रोत हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में टीम रियो में सफलता के नए मापदंड तय करेगी। हालांकि नेमार की मैदान पर यह आक्रामकता उन्हें कई बार मुश्किलों में भी डाल देती है। नेमार को पिछले डेढ़ साल के भीतर खराब व्यवहार के लिए पांच बार रेड कार्ड दिखाया जा चुका है। 
 
नेमार रियो के लिए घोषित ब्राजीलियाई फुटबॉल टीम में 23 वर्ष से अधिक की उम्र के तीसरे खिलाड़ी हैं। ब्राजील रियो में अपना पहला फुटबॉल स्वर्ण पदक हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
300 'बौद्धिक योद्धा' तैयार कर रहा है संघ