शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. footballer Pele, AR Rahman
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (18:09 IST)

पेले पर आधारित फिल्म देख रो पड़े रहमान

पेले पर आधारित फिल्म देख रो पड़े रहमान - footballer Pele, AR Rahman
कोलकाता। ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भारत के मशहूर संगीतकार एआर रहमान ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले के जीवन पर आधारित फिल्म देखकर तीन बार रोए थे।
 
38 साल बाद भारत आए पेले फिलहाल कोलकाता में हैं और वे अपने भारत दौरे पर दिल्ली भी आएंगे, जहां वे सुब्रतो कप के फाइनल मुकाबले में शिरकत करेंगे। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में रहमान ने स्वीकार किया कि पेले के जीवन पर बनी फिल्म के लिए संगीत देने से पहले वे इस महान फुटबॉल खिलाड़ी को नहीं जानते थे।
 
स्टेडियम में ‘लीजेंड टूर ऑफ इंडिया’ के दौरान पहली बार पेले से मिलने के बाद रहमान ने कहा, खेल में मैं शून्य हूं और कुछ नहीं जानता हूं। मैं खेल में सिर्फ कपिल देव और सचिन तेंदुलकर को ही जानता हूं। मैंने पेले को जाने बगैर उनके जीवन पर बनी फिल्म में संगीत दिया लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मैं तीन बार रोया। हालांकि यह फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। 
 
रहमान ने कहा कि फिल्म देखने के बाद से ही वे इस महान खिलाड़ी से मिलना चाहते थे। उन्होंने कहा, मैं असली पेले को देखना चाहता था। वे इतने शानदार व्यक्ति हैं। बेहतरीन प्रेरणा। मेरे सभी संगीतकार मित्रों को उस समय मुझसे जलन हुई, जब उन्हें पता चला कि मैं ‘पेले’ के लिए संगीत दे रहा हूं।
 
रहमान ने पेले से पूछा कि क्या उन्होंने यह फिल्म देखी है तो ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर ने बताया कि उन्होंने कुछ मुख्य अंश देखे हैं लेकिन पूरी फिल्म अभी नहीं देखी है। रहमान ने इस दौरान पेले के लिए जन्मदिन गीत भी गाया। तीन बार की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके पेले आगामी 23 अक्टूबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे। (वार्ता)