शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (00:34 IST)

भारत को फीफा विश्व कप क्वालीफायर में आसान ड्रॉ, 5 सितंबर से शुरू होंगे राउंड राबिन मुकाबले

भारत को फीफा विश्व कप क्वालीफायर में आसान ड्रॉ, 5 सितंबर से शुरू होंगे राउंड राबिन मुकाबले - FIFA World Cup
कुआलालंपुर। भारतीय फुटबॉल टीम को 2022 विश्व कप एशियाई क्वालीफायर के दूसरे दौर में कमोबेश आसान ड्रॉ मिला है जिसमें उसके साथ कतर, ओमान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं।
 
यहां एशियाई फुटबॉल परिसंघ के मुख्यालय पर निकाले गए ड्रॉ में एशिया की 40 टीमों को 5-5 टीमों के समूहों में बांटा गया है। सभी टीमें एक-दूसरे से एक-दूसरे के मैदान पर 5 सितंबर से शुरू हो रहे राउंड राबिन मुकाबले खेलेंगी।
 
ग्रुप की आठों विजेता टीमें और 4 सर्वश्रेष्ठ उपविजेता 2022 विश्व कप क्वालीफायर के आखिरी दौर में और 2023 एएफसी एशियाई कप फाइनल्स में खेलेंगी, जो चीन में होगा।
 
भारतीय टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा सकती है। फाइनल दौर में पहुंचने के लिए उसे ओमान और कतर के खिलाफ भी अच्छा खेलना होगा। ओमान और भारत के बीच 2019 एशियाई कप का मैच गोलरहित ड्रॉ रहा था।
 
भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने इसे कठिन चुनौती बताते हुए कहा कि युवा टीम के लिए यह आसान चुनौती नहीं होगी। हमें कठिन ग्रुप मिला है। हम किसी टीम को हलके में नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ें
प्रो कबड्डी : 1 करोड़ से ज्यादा में बिके 2 खिलाड़ी