शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA Under-17 World Cup, India,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (00:21 IST)

करारी हार के साथ भारत फीफा अंडर-17 विश्व कप से बाहर

करारी हार के साथ भारत फीफा अंडर-17 विश्व कप से बाहर - FIFA Under-17 World Cup, India,
नई दिल्ली। कोलंबिया के खिलाफ पिछले मैच में कुछ अच्छा प्रदर्शन करके उम्मीद जगाने वाली भारतीय टीम आज घाना के कप्तान एरिक अयाह और उनके दमदार साथियों के सामने पस्त नजर आयी और अफ्रीकी टीम ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से जीत दर्ज करके फीफा अंडर-17 विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की।
 
घाना की तरफ से एरिक अयाह (43वें और 52वें मिनट) ने दो जबकि स्थानापन्न रिकार्डो डान्सो (86वें) और इमानुअल टोकु (87वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों विशेषकर धीरज सिंह की आंखों में आंसू थे जिन्होंने आज कुछ अच्छे बचाव किए। 
 
भारत तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। भारत को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिछले मैच में कोलंबिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारत से उम्मीद बंध गई थी लेकिन दो बार का चैंपियन घाना उससे खेल के हर क्षेत्र में अव्वल साबित हुआ। 
 
घाना ने इस जीत से तीन मैचों में छह अंक के साथ ग्रुप 'ए' में पहले स्थान पर रहकर अंतिम सोलह में पहुंचा। कोलंबिया और अमेरिका के भी छह-छह अंक रहे लेकिन गोल अंतर में वे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर खिसक गए।
 
घाना के खिलाड़ी कद काठी में काफी मजबूत थे लेकिन भारतीयों ने फुर्ती और कौशल के मामले में उन्हें शुरू में बराबर की टक्कर दी। खेल आगे बढ़ने के साथ हालांकि अंतर साफ नजर आने लगा और अफ्रीकी टीम का दबदबा बढ़ता गया। 
 
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद 52,614 दर्शकों में से अधिकतर ने हर पल भारतीयों का उत्साह बनाए रखा लेकिन दर्शकों का जोश मैदान का अंतर नहीं पाट पाया। पिछले मैच में गोल करने वाले जैकसन आज पूरी तरह निष्प्रभावी रहे। गेंद पर 65 प्रतिशत घाना का नियंत्रण रहा।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगा आयरलैंड