फीफा के पास भ्रष्टाचार के सैकड़ों मामले : बोर्बेली
मनामा। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की आचार संहिता समिति के जांचकर्ता कार्नेल बोर्बेली ने कहा है कि उनकी समिति भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों से जुड़े सैकड़ों मामलों की जांच कर रही है जिसमें कई सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं।
फीफा की परिषद ने बोर्बेली और मुख्य आचार न्यायाधीश हांस जोआकिम एकर्ट के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है और अब उनकी जगह कोलंबिया की जांचकर्ता मारिया क्लॉडिया रोजस को नया प्रमुख चुना गया है। उनके अलावा यूरोपियन न्यायिक अदालत के पूर्व अध्यक्ष यूनान के वासिलियोस कोरिस को न्यायिक चैंबर का प्रमुख बनाया गया है।
संवाददाता सम्मेलन में बोर्बेली ने कहा कि हमारे कार्यकाल को नहीं बढ़ाने का निर्णय काफी धक्का पहुंचाने वाला है, क्योंकि हमने कई भ्रष्टाचार के मामले सुलझाए हैं और आगे भी कई मामले लंबित पड़े हैं जिन्हें हमें सुलझाना है। (वार्ता)