शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Eleven Sports Mumbai, school table tennis event, Indore
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अगस्त 2016 (10:04 IST)

इलेवन स्पोर्ट्‍स अंतर विद्यालयीन राज्य टेबल टेनिस स्पर्धा 29 अगस्त से

इलेवन स्पोर्ट्‍स अंतर विद्यालयीन राज्य टेबल टेनिस स्पर्धा 29 अगस्त से - Eleven Sports Mumbai, school table tennis event, Indore
इंदौर। इलेवन स्पोर्ट्‍स मुंबई एवं टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिा के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीन राज्य टेबल टेनिस स्पर्धा इंदौर में आगामी 29 से 31 अगस्त तक अभय प्रशाल में खेली जाएगी। इस स्पर्धा में 40 स्कूलों की 100 टीमें हिस्सा लेंगी। देश के सभी राज्यों में एक साथ इसी दिन 'खेल दिवस' के मौके पर इसकी शुरुआत होगी। यह दूसरा साल है, जबकि इलेवन स्पोर्ट्‍स अपने 10 सालाना कैलेंडर में इसका आयोजन कर रहा है। 
यह जानकारी अभय प्रशाल टेबल टेनिस क्लब के सचिव तथा इलेवन स्पोर्ट्स की तरफ से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए गौरव पटेल ने दी। उन्होंने कहा कि स्पर्धा के मुकाबले चार वर्गोंं 7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं के लिए होंगे। 
 
पटेल ने बताया कि भारतीय टेबल टेनिस संघ की महत्वाकांक्षी योजना के अंर्तगत इलेवन स्पोर्ट्‍स के साथ मिलकर देश के विद्यालयीन खिलाड़ियों को जोड़ने का प्रयास है। गत वर्ष इसका आयोजन इंदौर में सफलतापूर्वक हुआ था। पहले राज्य स्पर्धा होगी और उसमें विजेता टीमें राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेगी, जो दिसम्बर में होगी। 
 
पटेल के अनुसार भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की महत्वाकांक्षी योजना के इस तरह की स्पर्धा से हर साल 500 नए खिलाड़ी जुड़ेंगे। इस योजना में  महासंघ के अध्यक्ष पीसी चतुर्वेदी और महासचिव धनराज चौधरी गहरी रुचि रखते हैं। इलेवन स्पोर्ट्‍स की तरफ से स्पर्धा को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है और पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन कमलेश मेहता खुद इसकी मॉनिटरिंग करते हैं। 
 
उन्होंने यह भी बताया कि स्पर्धा के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय अंपायर आरसी मौर्य होंगे। सहनिर्णायक अंतरराष्ट्रीय अंपायर निलेश परदेसी के साथ 16 अंपायर मुकाबलों में अपनी भूमिका निभाएंगे, ज‍बकि आयोजन सचिव संजय मिश्रा रहेंगे। (वेबदुनिया न्यूज)
ये भी पढ़ें
पेस-बेगेमेन की जोड़ी फाइनल में