शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Diego Simone
Written By
Last Modified: मैड्रिड , शनिवार, 27 जनवरी 2018 (11:04 IST)

एटलेटिको के कोच सिमियोन 3 मैचों के लिए निलंबित

Diego Simone
मैड्रिड। एटलेटिको मैड्रिड के कोच डिएगो सिमियोन को कोपा डेल रे फुटबॉल प्रतियोगिता में रैफरी के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए टूर्नामेंट के 3 मैचों के लिए टचलाइन से प्रतिबंधित किया गया है।
 
 
स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने कहा कि निलंबन अगले सत्र में लागू होगा, क्योंकि टीम मंगलवार को प्रतियोगिता से बाहर हो गई। सेविला के खिलाफ मंगलवार को 3-1 की हार के दौरान सिमियोन को रैफरी के फैसले का विरोध करने पर 1 मैच का टचलाइन प्रतिबंध लगाया गया।
 
इसके बाद सिमियोन ने रैफरी के फैसले का मजाक उड़ाया जिसके बाद उनके प्रतिबंध को 3 मैचों का कर दिया गया। 2 चरणों के क्वार्टर फाइनल में एटलेटिको को 2-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे राजस्थान रॉयल्स के घरेलू आईपीएल मैच