सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Death of East Bengal midfielder Kalia Perumal
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 जुलाई 2018 (16:35 IST)

ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के मिडफील्डर का बाइक दुर्घटना में निधन

ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के मिडफील्डर का बाइक दुर्घटना में निधन - Death of East Bengal midfielder Kalia Perumal
कोलकाता। ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के आसियन कप विजेता मिडफील्डर कालिया पेरुमाल कूलोथुंगन का तमिलनाडु राज्य में शनिवार सुबह एक मोटर बाइक दुर्घटना में निधन हो गया।

 
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 40 वर्षीय कालिया सुबह जब अपने घर लौट रहे थे तभी तंजावुर में तड़के 2 बजे उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व मिडफील्डर और तमिलनाडु राज्य के कप्तान कालिया ईस्ट बंगाल में अपने करियर के दौरान कोलकाता में काफी लोकप्रिय थे। 

 
तंजावुर में जन्मे कालिया का बतौर फुटबॉलर अच्छा करियर रहा और उन्होंने 3 बड़े क्लबों ईस्ट बंगाल, मोहन बागान, मोहम्मदेन स्पोर्टिंग तथा भवानीपुर के लिए खेला। उन्होंने वर्ष 2002 से 2005 के बीच ईस्ट बंगाल के साथ फुटबॉल करियर की शुरुआत की और 2007 तक मोहम्मडेन और उसके बाद फिर 2009 तक मुंबई एफसी के साथ जुड़े रहे। उन्होंने फिर 2009 से 2010 तक मोहन बागान के लिए खेला। वर्ष 2012 तक उन्होंने वीवा केरल और 2012 में भवानीपुर एफसी के लिए खेला।

 
कालिया के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके असमय निधन पर दु:ख जताया है। वेस्टर्न इंडिया फुटबॉलर संघ के मुख्य कार्यकारी हेनरी मेनजेस ने कहा कि मैं इस खबर को सुनकर दु:खी हूं कि कालिया जैसा प्रतिभाशाली फुटबॉलर हमारे बीच नहीं रहा। हम उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं और इस दु:खद घड़ी में उनके परिवार के लिए ईश्वर से मजबूती की दुआ करते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड दौरा : मैदान में उतरने से पहले विराट और धवन ने किया भांगड़ा, वायरल हुआ वीडियो