मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Coronavirus का कहर, चेक गणराज्य ने चुनी पूरी नई टीम
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (15:28 IST)

Coronavirus का कहर, चेक गणराज्य ने चुनी पूरी नई टीम

Football | Coronavirus का कहर, चेक गणराज्य ने चुनी पूरी नई टीम
प्राग। कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित चेक गणराज्य ने नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने अगले मैच के लिए नई टीम का चयन किया है जिसमें शामिल 23 खिलाड़ियों में से केवल 2 को ही राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का अनुभव है।
चेक गणराज्य को लीग बी में स्कॉटलैंड की मेजबानी करनी है। उसने टीम शिविर में कोरोनावायरस के मामले पाए जाने के बावजूद पहले मैच में ब्रातिस्लावा को 3-1 से हराया था। चेक गणराज्य की टीम स्टाफ के 2 सदस्यों को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद राष्ट्रीय टीम के नियमित सदस्य और कोच जारोस्लाव सिलहैवी पृथकवास पर चले गए।

जो नई टीम चुनी गई है, उसके सभी 23 खिलाड़ी घरेलू लीग में खेल रहे थे। राष्ट्रीय टीम से 2016 में संन्यास लेने वाले 36 वर्षीय डिफेंडर रोमन हूबनिक को कप्तान बनाया गया है। चेक गणराज्य की अंडर-18 टीम के कोच डेविड होलोबेक को इस नई राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स में Corona की इंट्री, सहायक फिजियोथैरेपिस्ट संक्रमित