शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo's Jersey, Jersey CR7 Sale
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (16:16 IST)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करार की आधी रकम जुवेंटस ने जर्सी बेचकर वसूली

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करार की आधी रकम जुवेंटस ने जर्सी बेचकर वसूली - Cristiano Ronaldo's Jersey, Jersey CR7 Sale
रोम। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने नए क्लब जुवेंटस के लिए अभी तक मैदान पर कदम भी नहीं रखा है, लेकिन उन्हें लेकर जुनून इस कदर छाया है कि इतालवी क्लब ने स्टार फुटबॉलर के नाम की जर्सी 'सीआर-7' बेचकर ही करार की आधी रकम वसूल कर ली है।


रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड के साथ अपना पुराना नाता हाल में तोड़ते हुए जुवेंटस के साथ करार किया है। पुर्तगाली स्ट्राइकर ने तुरिन स्थित क्लब के साथ करीब 802 करोड़ रुपए में करार किया है। 33 वर्षीय रोनाल्डो जैसे बड़े खिलाड़ी के इटली के क्लब से जुड़ने पर प्रशंसकों में भारी उत्साह है और जैसे ही जुवेंटस ने सीआर7 जर्सी अपनी वेबसाइट पर बेचने के लिए बिक्री शुरू की, एक ही दिन में करीब पांच लाख 20 हजार जर्सी बिक गईं।

वहीं क्लब के आधिकारिक प्रायोजक एडिडास ने अपने स्टोर के जरिए 20 हजार जर्सी बेचीं। इतालवी मीडिया के अनुसार, रोनाल्डो की पांच लाख जर्सियों को ऑनलाइन खरीदा गया है, जबकि गत वर्ष जुवेंटस ने अपनी टीम की कुल 850,000 जर्सी ही ऑनलाइन बेची थीं। जुवेंटस की असली जर्सी की कीमत 104 यूरो है, जबकि इसकी नकल 45 यूरो में बाजार में मिल रही है।

हालांकि लोग ऑनलाइन इसकी अधिकृत जर्सी खरीद रहे हैं। क्लब ने पहले दिन जर्सी से करीब 5.4 करोड़ यूरो की कमाई की है जबकि जुवेंटस ने रोनाल्डो के ट्रांसफर फीस के लिए 10 करोड़ यूरो में करार किया है। सिरी ए टीम रोनाल्डो को इसके अतिरिक्त चार वर्षों में 12 करोड़ यूरो का भुगतान करेगी।

वहीं अंतराराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के नियमानुसार, जुवेंटस को 1.2 करोड़ यूरो अतिरिक्त खर्च करने होंगे, जिससे रोनाल्डो के साथ करार की कुल कीमत करीब 23.2 करोड़ यूरो बैठती है, जो जुवेंटस के लिए पिछले 30 वर्षों में सबसे महंगा करार भी है। रोनाल्डो इसी के साथ पेरिस सेंट जर्मेन के नेमार और बार्सिलोना के लियोनल मैसी के बाद तीसरे सर्वाधिक वेतन पाने वाले फुटबॉलर बन गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तीसरा वनडे मैच :विराट कोहली का अर्धशतक, इंग्लैंड को जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य