शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo
Written By
Last Modified: कैम्प नोऊ , रविवार, 24 मई 2015 (21:10 IST)

हैट्रिक के साथ रोनाल्डो ने जीता 'गोल्डन बूट'

हैट्रिक के साथ रोनाल्डो ने जीता 'गोल्डन बूट' - Cristiano Ronaldo
कैम्प नोऊ। चैम्पियन बन चुकी बार्सीलोना ने ला लीगा फुटबॉल चैम्पियनशिप में अपना अभियान डेर्पोटिवो ला कोरूना के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ के साथ समाप्त किया जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सत्र की अपनी आठवीं हैट्रिक जमाते हुए गोल्डन बूट पर कब्जा कर लिया। रोनाल्डो की हैट्रिक से रियाल मैड्रिड ने गेताफे को 7-3 से रौंद दिया। 
बार्सीलोना एक मैच शेष रहते ला लीगा खिताब पर अपना कब्जा सुनिश्चित कर चुका था। उसने अपने आखिरी मैच में ला कोरूना के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन ला कोरूना ने वापसी करते हुए चैम्पियन टीम को 2-2 के ड्रॉ पर रोक दिया और जावी हर्नांनदेज को विजई विदाई नहीं मिलने दी। 
 
जावी का बार्सीलोना के लिए यह आखिरी मैच था। वह इसके बाद सत्र की समाप्ति पर अल साद क्लब से जुड़ जाएंगे। जावी ने बार्सा के लिए कुल 17 सत्र खेले और यह उनका 505वां और ला लीगा में आखिरी मैच था। अपने विदाई मैच के बाद आंसुओं में डूबे जावी ने कहा मैं आज दुनिया का सबसे प्रसन्न व्यक्ति हूं और 17 सत्रों तक मैं यहां रहा। मेरे लिए यह बहुत ही भावुक क्षण है। (वार्ता)