• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Canada, Germany, Jamaica, IAAF World Relay
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (19:10 IST)

वर्ल्ड रिले में कनाडा-जर्मनी ने चौंकाया

वर्ल्ड रिले में कनाडा-जर्मनी ने चौंकाया - Canada, Germany, Jamaica, IAAF World Relay
नसाऊ (बहामास)। कनाडा ने अमेरिका और जमैका को पछाड़ते हुए यहां आईएएएफ वर्ल्ड रिले में पुरुषों की चार गुणा 200 मीटर रिले रेस में जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया तो जर्मनी ने चार गुणा 100 मीटर रेस में हैरतअंगेज जीत दर्ज कर ली।
 
धाविका तियाना बार्टालेटा के गिरने की वजह से अमेरिका महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रेस में जीत दर्ज करने से चूक गया, लेकिन इसके बावजूद दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में अमेरिका सर्वाधिक पांच स्वर्ण जीतकर सबसे आगे रहा। हालांकि पुरुषों की चार गुणा 200 मीटर रिले रेस में इस बार कनाडा ने बाजी मार ली।
 
ओलंपिक रजत पदक विजेता आंद्रे डी ग्रासे की अगुवाई वाली कनाडाई टीम में आरोन ब्राउन ने बेहतरीन पास किया और 1:19.42 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण जीता। ब्राउन ने कहा कि कनाडाई टीम ने इससे पहले शनिवार को चार गुणा 100 मीटर रिले में बैटन को गिरा दिया था और वे इस बार कोई गलती नहीं करना चाहती थी।
 
यह पहली बार है जब गैर अमेरिकी या गैर जमैकाई टीम ने वर्ल्ड रिले में स्वर्ण जीता है। जस्टिन गैटलिन के बिना उतरी अमेरिकी टीम फाइनल रेस में 1:19.88 सेकंड का समय लेकर दूसरे और जमैका 1:21.09 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रही। (वार्ता)  (Photo : Twitter) 
ये भी पढ़ें
101 साल की मन कौर में जवानों जैसा जोश...