ब्राजील के फुटबॉल इतिहास का काला दिन, फुटबॉल क्लब में लगी आग में 10 लोगों की मौत
रियो डि जेनेरियो। ब्राजील के फुटबॉल इतिहास में शुक्रवार का दिन काले दिन के रूप में दर्ज हो गया। यहां के मशहूर फुटबॉल क्लब फ्लेमिंगो के प्रशिक्षण परिसर में लगी आग में कम से कम 10 लोग मारे गए।
टीवी ग्लोबो ने बताया कि रियो डि जेनेरियो में तड़के लगी आग से एक इमारत को नुकसान पहुंचा जिसमें 14 से 17 वर्ष के युवा खिलाड़ी रहते हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।
न्यूज वेबसाइट जी1 ने बताया कि आग रियो के वरगेम ग्रांदे जिले में तड़के 5 बजे लगी।