गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Baxter wants to bring success to Odisha FC on learning of Faf
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (17:11 IST)

फाफ की सीख पर ओडिशा एफसी को सफलता दिलाना चाहते हैं बाक्सटर

Faf Duplessis
कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट कप्तान फाफ डुप्लेसिस की भारत में सफलता हासिल करने के लिए मानसिक मजबूती के साथ हमेशा आगे बढ़कर खेलने की सलाह पर अमल करने की प्रतीज्ञा के साथ ओडिशा एफसी के मुख्य कोच स्टुअर्ट बाक्सटर एक नई जगह पर नई भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। 
 
बाक्सटर दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच हैं और उन्होंने विभिन्न देशों में काम किया है। वह आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में ओडिशा की टीम का नेतृत्व करेंगे। 
 
बाक्सटर ने ओडिशा एफसी के फुटबॉल संचालन प्रमुख अभीक चटर्जी के साथ वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘मेरी फाफ डुप्लेसिस के साथ दिलचस्प बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर (खिलाड़ी) जब फ्रंट फुट (हावी होकर) पर खेलते हैं तो वे लाजवाब होते हैं लेकिन जब बैकफुट (दबाव में) पर होते हैं तो पिछड़ जाते हैं। अगर वे बैकफुट पर नहीं खेलें तो फिर उनका सामना करना मुश्किल होता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि ओडिशा के खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में मानसिक तौर पर ऐसा महसूस करें कि जैसे वे फ्रंट फुट पर खेल रहे हों। ये सभी चीजें एक साथ आगे बढ़ेंगी। हम अभी तक जो काम किया गया है उसको साथ में लेकर नई चीजें इस तरह से जोड़ेंगे जिससे खिलाड़ियों को यह लगे कि चलो आगे बढ़कर खेलते हैं।’ (भाषा) 

फोटो साभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने से भी दौरा रद्द नहीं करेंगे एशले जाइल्स