गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bala Devi is inspiring for all women footballers: Praful Patel
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मई 2020 (19:52 IST)

सभी महिला फुटबॉलरों के लिए प्रेरक है बाला देवी : प्रफुल्ल पटेल

सभी महिला फुटबॉलरों के लिए प्रेरक है बाला देवी : प्रफुल्ल पटेल - Bala Devi is inspiring for all women footballers: Praful Patel
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने देश की महिला फुटबॉलरों से बाला देवी से प्रेरणा लेने को कहा है जिन्होंने स्कॉटिश लीग क्लब रेंजर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। मणिपुर की इस स्ट्राइकर का रेंजर्स के साथ पेशेवर करार है। विदेशी लीग खेलने वाली वह पहली भारतीय महिला फुटबॉलर है। 
 
हर आयुवर्ग की टीमों के साथ ऑनलाइन बातचीत में पटेल ने बाला देवी से कहा, ‘हमें आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। आपने आने वाली पीढी को रास्ता दिखाया है और यह भी साबित कर दिया है कि महिला फुटबॉलर किसी से कम नहीं है।’ 
 
फिलहाल ग्लास्गो में मौजूद बाला देवी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के साथ खेलने से उनका आत्मविश्वास बढा है। उन्होंने कहा, ‘हम 2018-19 से लगातार खेल रहे हैं या शिविर में है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढा है। हमने विदेश में भी काफी मैच खेले जिससे क्लब से करार हासिल करने में मदद मिली।’ (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कोरोना महामारी के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट ‘ICU’ में चला गया : रिकी स्केरिट