शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bajrang Punia
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (18:22 IST)

बजरंग पुनिया 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में फिर से दुनिया के नंबर 1 पहलवान बने

Bajrang Punia' बजरंग पुनिया 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में फिर से दुनिया के नंबर 1 पहलवान बने - Bajrang Punia
नई दिल्ली। टोकियो ओलंपिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद बजरंग पुनिया 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में फिर से दुनिया के नंबर 1 पहलवान बन गए हैं।
 
बजरंग पिछले साल भी 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग की रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे थे लेकिन बाद में वे दूसरे स्थान पर चले गए थे। बजरंग ने 2018 में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक भी हासिल किया था।
 
हरियाणा के इस पहलवान के 58 अंक हैं और वे रूस के 2 पहलवानों से आगे हैं। रूस के अखमद चैकेव 41 अंकों के साथ दूसरे और नेचिन कुलर 32 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। फ्री स्टाइल वर्ग में भारत के सुमीत 125 किग्रा के सुपर हैवीवेट वर्ग में 20 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं। ग्रीको रोमन शैली में भारत का कोई भी पहलवान किसी भी वर्ग में टॉप 10 में शामिल नहीं हैं।
 
महिला फ्रीस्टाइल में भारत की 4 पहलवानों को अपने-अपने वर्गों के टॉप 10 में जगह मिली है। रितु 50 किग्रा वर्ग में 20 अंकों के साथ 10वें, विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता पूजा ढांडा 57 किग्रा में 25 अंकों के साथ 6ठे, सरिता 59 किग्रा में 30 अंकों के साथ चौथे और रितु 65 किग्रा में 20 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
करुणारत्ने को आईसीसी वनडे विश्व कप में मिली कप्तानी, मलिंगा से लिया नेतृत्व का जिम्मा वापस