शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. B Sai Praneeth Indian Badminton Indonesia
Written By
Last Updated :बैंकॉक , रविवार, 4 जून 2017 (19:21 IST)

प्रणीत ने जीता थाईलैंड ग्रांप्री गोल्ड का खिताब

प्रणीत ने जीता थाईलैंड ग्रांप्री गोल्ड का खिताब - B Sai Praneeth Indian Badminton Indonesia
बैंकॉक। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराकर 120000 डॉलर इनामी थाईलैंड ओपन के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। तीसरे वरीय भारतीय ने 1 घंटे और 11 मिनट चले फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के चौथे वरीय खिलाड़ी को 17-21, 21-18, 21-19 से हराया।
 
प्रणीत की यह लगातार दूसरी खिताबी जीत है। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर ओपन का खिताब जीता था। दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत की फाइनल में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा।
 
प्रणीत ने मैच के बाद कहा कि मैं सिर्फ रैली पर ध्यान लगा रहा था। यह कड़ा मुकाबला था। रैली काफी लंबी चल रही थी, लेकिन मैं धीरे धीरे मजबूत होने की कोशिश की और मुझे खुशी है कि मैं जीत दर्ज कर पाया। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया। 
 
इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने पहले गेम में 3-0 की बढ़त बनाई, लेकिन प्रणीत ने जल्द ही स्कोर 4-4 कर दिया जिसके बाद 7-7 तक कड़ा मुकाबला रहा। क्रिस्टी ने इसके बाद 14-11 की बढ़त बनाई लेकिन प्रणीत ने लगातार तीन अंक के साथ 14-14 पर फिर बराबरी हासिल कर ली। कुछ करीबी अंकों के बाद क्रिस्टी ने 18-17 की बढ़त बनाई और फिर लगातार तीन अंक के साथ गेम जीत लिया। 
 
दूसरे गेम में प्रणीत ने जोरदार वापसी की और 5-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे 9-3 किया। क्रिस्टी ने हालांकि इसके बाद लगातार छ: अंक के साथ स्कोर 9-9 कर दिया। इसके बाद 15-15 पर स्कोर बराबर रहा। प्रणीत ने 17-15 की मामूली बढ़त बनाई और फिर 17-16 के स्कोर पर तीन अंक के साथ चार गेम पॉइंट हासिल किया और फिर दूसरा गेम 21-18 से जीत लिया। तीसरे और निर्णायक गेम में क्रिस्टी ने 2-2 के स्कोर पर लगातार पांच अंक के साथ 7-2 की बढ़त बनाई और फिर स्कोर 8-3 किया। प्रणीत ने वापसी करते हुए स्कोर 7-8 किया।
 
प्रणीत ने 9-9 के स्कोर पर बराबरी हासिल की। उतार-चढ़ाव के बाद स्कोर 17-17 से बराबर था, जिसके बाद प्रणीत ने दो अहम अंक के साथ स्कोर 19-17 किया। क्रिस्टी ने हालांकि अगले जो अंक जुटाकर 19-19 से बराबरी हासिल की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अगले दो अंक जीतकर गेम, मैच और खिताब अपने नाम किया। (भाषा)