शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. asian games pv sindhu plans to defeat tai tzu ying
Written By
Last Modified: जकार्ता , सोमवार, 27 अगस्त 2018 (15:16 IST)

पीवी सिंधु ने ताइ जू यिंग को हराने के लिए बनाया यह प्लान

पीवी सिंधु ने ताइ जू यिंग को हराने के लिए बनाया यह प्लान - asian games pv sindhu plans to defeat tai tzu ying
जकार्ता। एशियाई खेलों के फाइनल में जगह पक्की करने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने कहा कि उन्होंनं चीनी ताइपे की बैडमिंटन खिलाड़ी ताइ जू यिंग के खिलाफ कल होने वाले मुकाबले के लिए रणनीति बनायी है। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज अकाने यामागुची को सेमीफाइनल में 21-17, 15-21, 21-10 से हराया।
 
 
फाइनल में उनका सामना रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ताइ जू से होगा जिसके खिलाफ पिछले पांच मैचों में वे जीत दर्ज करने में नाकाम रही हैं। सिंधू ने कहा कि मैंने उसके लिए रणनीति बनाई है। यह अच्छा मैच होगा। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 13वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। अब तक हुए 12 मुकाबलों में ताई जू ने नौ में जीत दर्ज की है। ताई जू ने एक अन्य सेमीफाइनल में साइना नेहवाल को मात देकर इस भारतीय खिलाड़ी पर लगातार दसवीं जीत दर्ज की।
 
ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सिंधू पर हालांकि ज्यादा दबाव होगा क्योंकि फाइनल मैचों में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। लगातार दो विश्व चैम्पियनशिप और कुछ अन्य बड़े टूर्नामेंटों के फाइनल में हारने के कारण सिंधू की आलोचना भी हुई है। इस टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद भी सिंधू फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। शुरूआती मैच में उन्हें वियतनाम की वू थी त्रंग ने कड़ी टक्कर दी।
 
भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि मेरी सोच एक पल के लिए भी नकारात्मक नहीं हुई। मैं हमेशा प्रत्येक मैच में सुधार के बारे में सोच रही थी। यह एक बड़ी प्रतियोगिता है और कोई मैच आसान नहीं होगा। उम्मीद है कल मेरे लिए सब अच्छा होगा। सिंधू ने कहा कि यह दुर्भाग्यशाली है कि फाइनल मैच दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच नहीं होगा। 
 
उन्होंने कहा कि साइना हार गईं लेकिन अच्छा खेलीं। मैं पूरा मैच नहीं देख सकी लेकिन दूसरे सेट में वह अच्छा खेली। मुझे उम्मीद थी कि फाइनल हम दोनों के बीच होगा। सेमीफाइनल में यामागुची के खिलाफ तीसरा गेम एकतरफा रहने के बारे में पूछे जाने पर सिंधू ने कहा कि मुझे बड़ी बढ़त मिली थी लेकिन कोई भी अंक आसान नहीं था। स्कोर से यह आसान दिख रहा होगा लेकिन मुझे हर अंक के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
बांग्लादेशी क्रिकेटर पर पत्नी ने लगाए दहेज उत्पीड़न के आरोप