रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games, Doping Test, Turkmenistani Wrestler
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (16:27 IST)

एशियाई खेलों में डोपिंग का पहला मामला, तुर्कमेनिस्तान का पहलवान बाहर

एशियाई खेलों में डोपिंग का पहला मामला, तुर्कमेनिस्तान का पहलवान बाहर - Asian Games, Doping Test, Turkmenistani Wrestler
जकार्ता। मौजूदा एशियाई खेलों में डोपिंग का पहला मामला सामने आया है, जब तुर्कमेनिस्तान के एक पहलवान को प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाए जाने के कारण बाहर कर दिया गया।


रूस्तम नाजारोव को टूर्नामेंट से पहले हुए टेस्ट में प्रतिबंधित मास्किंग एजेंट फुरोसेमाइड के सेवन के कारण बाहर कर दिया गया। एशियाई ओलंपिक परिषद ने एक बयान में कहा कि नाजारोव को 2018 एशियाई खेलों से अयोग्य करार दिया गया है।

इसके साथ ही 19 अगस्त को हुई प्रतिस्पर्धा में उसका नतीजा भी रद्द माना जाएगा। नाजारोव को 57 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के पहले ही दौर में भारत के संदीप तोमर ने हराया था।

एशियाई खेल 2014 में छह खिलाड़ी डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे जिनमें कोरिया के स्टार तैराक पार्क ताए हवान शामिल थे, जिनके पदक छीन लिए गए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशियाई खेल : 50 मीटर बटरफ्लाई में आठवें स्थान पर रहे वीरधवल खाड़े