रेहान एशिया-पैसेफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे
सिंगापुर। भारत के युवा गोल्फर रेहान थॉमस एशिया-पैसेफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
रेहान ने अंतिम दौर में 4 अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 11 अंडर 269 का रहा। इस प्रतियोगिता के 10 वर्षों के इतिहास में यह किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड खालिन जोशी के नाम था, जो 2010 में संयुक्त 9वें स्थान पर रहे थे।
रेहान प्रतियोगिता के विजेता जापान ताकुमि कानया (65) से 2 शॉट पीछे रहे। कानया का कुल स्कोर 13 अंडर 267 का रहा। अन्य भारतीयों में कार्तिक शर्मा (70) संयुक्त रूप से 13वें, युवराज संधू (71) संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर हैं जबकि क्षितिज नावीद कौल (67) संयुक्त 38वें और वरुण पारिख (74) संयुक्त 57वें स्थान पर रहे। (भाषा)