शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ashwini ponappa, jwala gutta, badminton, Canada open
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जून 2015 (15:24 IST)

अश्विनी ने इस जीत को बताया अहम

अश्विनी ने इस जीत को बताया अहम - Ashwini ponappa, jwala gutta, badminton, Canada open
नई दिल्ली। ज्वाला गुट्टा के साथ कनाडा ओपन के महिला युगल खिताब पर कब्जा करने के बाद उत्साहित भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने सोमवार को कहा कि निरंतरता उन दोनों की सफलता की कुंजी रही है और यह जीत अगस्त में शुरू हो रहे विश्व चैंपियनशिप से पहले मनोबल बढ़ाने वाली है।
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अश्विनी और ज्वाला की जोड़ी ने 50,000 अमेरिकी डॉलर के कनाडा ओपन ग्रैंड प्री टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को रात इफ्जे मुस्केन्स और सेलेना पीक की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-19, 21-16 से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
 
अश्विनी ने बताया, 'यह शानदार जीत है। हम लोग अच्छा खेले और हमारे प्रदर्शन में निरंतरता रही। विश्व चैंपियनशिप से ठीक पहले टूर्नामेंट जीतना मनोबल बढ़ाने वाली है।
 
स्वभाविक तौर पर अगस्त में आयोजित विश्व चैंपियनशिप हमारा अगला लक्ष्य है।' भारत की सर्वश्रेष्ठ युगल जोड़ी ने पिछले साल चार कांस्य पदक जीते थे लेकिन वे खिताब नहीं जीत सके थे। अश्विनी ने लंबे समय बाद खिताब जीतने पर खुशी जाहिर की।
 
लंदन ओलंपिक 2012 के बाद फिर दोनों ने साथ खेलना शुरू किया और उसके बाद यह उनकी पहली खिताबी जीत है।
 
दोनों ने कुछ समय के लिए अलग-अलग अभ्यास किया लेकिन चूंकि विश्व चैंपियनशिप नजदीक है, ऐसे में दोनों एक बार फिर से एक साथ अभ्यास करेंगी।  
 
उनकी निरंतरता के कारण ही वह हाल ही में विश्व नंबर 13 पर काबिज हुई थी जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है और इस जीत के साथ उनकी रैंकिंग में और सुधार हो सकता है लेकिन अश्विनी ने कहा कि उनका लक्ष्य टूर्नामेंट में अच्छा करना है और रैंकिंग पर ध्यान नहीं देना है।' उन्होंने कहा कि अगले साल ओलंपिक होना है इसलिए वे लोग सुपर सीरीज टूर्नामेंट के अलावा कुछ ग्रैंड प्री और ग्रैड प्री गोल्ड स्पर्धाओं में खेल रही हैं। (भाषा)