• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ajay Jayaram, Chinese
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (23:35 IST)

जयराम क्वार्टर फाइनल में, सौरभ चीनी ताइपै ओपन से बाहर

जयराम क्वार्टर फाइनल में, सौरभ चीनी ताइपै ओपन से बाहर - Ajay Jayaram, Chinese
ताइपै सिटी। भारतीय शटलर अजय जयराम ने गुरुवार को यहां डेनमार्क के किम ब्रून को सीधे गेम में हराकर चीनी ताइपै बीडब्ल्यएफ विश्व टूर सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 
 
जयराम ने किम को 37 मिनट तक चले मैच में 21-10, 22-20 से हराया। उनका अगला मुकाबला मलेशिया के ली जी जिया से होगा। 
 
पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा हालांकि आगे बढ़ने में नाकाम रहे। जुलाई में रूसी ओपन जीतने वाले सौरभ जापान के रीची ताकेशिता के हाथों 21-19, 21-23, 16-21 से हार गए। 
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रहा है आईपीएल : हूपर