शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Aaroh Ravindra, Chirag Ghorpade, Arjun Rajeev, Indian Racer
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (00:43 IST)

आरोह रवींद्र, चिराग घोरपड़े, अर्जुन राजीव 'कार्टिंग' के दूसरे दौर में जीते

आरोह रवींद्र, चिराग घोरपड़े, अर्जुन राजीव 'कार्टिंग' के दूसरे दौर में जीते - Aaroh Ravindra, Chirag Ghorpade, Arjun Rajeev, Indian Racer
हैदराबाद। एफएमएससीआई राष्ट्रीय रोटैक्स कार्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में मुंबई के आरोह रवींद्र, बेंगलुरु के चिराग घोरपड़े और अर्जुन राजीव की जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी अपनी श्रेणी के मुकाबलों में जीत हासिल कर ली।  
        
इन तीनों रेसरों ने पी2 या पी3 पोजिशन से रेस शुरु की, लेकिन एड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए अपनी निर्णायक रेस में जीत हासिल की। सीनियर मैक्स में रेयो रेसिंग के आरोह रवींद्र ने उन्हें ऐन मौके पर पछाड़ते हुए रेस जीत ली। आरोह ने पी2 पोजिशन से रेस शुरु करने के बावजूद 20 लैप की इस रेस में 3.586 सेकंड की बढ़त से जीत हासिल की।
       
जूनियर मैक्स के फाइनल में चिराग घोरपड़े (बीपीसी) ने एक रोमांचक रेस जरूर जीत ली, जिन्हें 'क्लब फुट' की समस्या से परेशान युवा रेसर तिजिल राव ने बराबरी की टक्कर दी। माइक्रो मैक्स श्रेणी में बेंगलुरु के लड़कों ने पोडियम के तीनों स्थानों पर कब्जा जमाया। रुहान अल्वा ने पोल से शुरुआत की, लेकिन अर्जुन राजीव ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रेस जीत ली। (वार्ता)