• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 29 जून 2010 (17:48 IST)

40 गणितज्ञों से एक साथ भिड़ेंगे आनंद

40 गणितज्ञों से एक साथ भिड़ेंगे आनंद -
FILE
विश्व चैंपियन भारतीय शतरंज स्टार विश्वनाथन आनंद अगस्त में इस खेल में एक साथ गणित के 40 धुरंधरों का सामना करेंगे। यह मुकाबला हैदराबाद में अगस्त में गणितज्ञों की अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस (आईसीएम) से इतर आयोजित किया जाएगा।

यह ग्रैंडमास्टर भी गणित में काफी रुचि लेता है और उनका मानना है कि इसमें भी शतरंज की तरह समस्याओं का समाधान किया जाता है।

आईसीएम आयोजन समिति के बयान में आनंद ने कहा कि मैं कांग्रेस में भाग लेने और यहाँ तक कि कुछ व्याख्यान सुनने को लेकर काफी उत्सुक हूँ। (भाषा)