शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 17th Asian Games
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (14:41 IST)

भारत एशियाड टेनिस में पदक की दौड़ से बाहर

भारत एशियाड टेनिस में पदक की दौड़ से बाहर - 17th Asian Games
इंचियोन। भारत की पुरुष और महिला टेनिस टीमें अपने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में सोमवार को कजाखस्तान से हारने के कारण 17वें एशियाई खेलों में पदक की दौड़ से बाहर हो गईं। भारत की दोनों टीमें कजाखस्तान से समान 1-2 के अंतर से हारी जिसे पुरुष वर्ग में पहली और महिला वर्ग में दूसरी वरीयता दी गई है।

पुरुष वर्ग में सनम सिंह ने शुरुआत की लेकिन वे अलेक्सांद्र नेदोवएसोव के खिलाफ 2 घंटे तक चले कड़े मुकाबले में 6-7, 6-7 से हार गए। युकी भांबरी अगले खिलाड़ी थे। उन्होंने भी कड़ा संघर्ष किया लेकिन आखिर में उन्हें 2 घंटे 3 मिनट तक चले मैच में मिखाइल कुकुशकिन से 2-6, 7-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा।

साकेत मयनेनी और दिविज शरण की युगल जोड़ी ने हालांकि आंद्रेई गोलुबेव और अलेक्सांद्र नेदोवएसोव को हराकर भारत को व्हाइटवाश से बचाया।

महिलाओं के वर्ग में प्रार्थना थोम्बारे पहले मैच में यूलिया पुतिनसेवा से 1 घंटे 24 मिनट में 3-6, 2-6 से हार गई। अंकिता रैना ने कुछ चुनौती पेश की लेकिन उन्हें भी यारोस्लावा श्वेदोवा से 2 घंटे 6 मिनट तक चले मैच में 5-7, 6-7 से हार झेलनी पड़ी।

भारत हालांकि क्लीन स्वीप से बच गया, क्योंकि युगल मैच में यूलिया पुतिनसेवा और कामिला केरिमबाएवा की जोड़ी आधे मैच से हट गई। (भाषा)